जीवन परिचय
तुलसी सिलावट (65) का जन्म इंदौर के सांवेर विधानसभा के पिवडाय गांव में 5 नवंबर 1954 को हुआ था । सुनीता सिलावट के साथ उनका विवाह हुआ हैं और इनके दो पुत्र हैं।
तुलसी सिलावट (65) का जन्म इंदौर के सांवेर विधानसभा के पिवडाय गांव में 5 नवंबर 1954 को हुआ था । सुनीता सिलावट के साथ उनका विवाह हुआ हैं और इनके दो पुत्र हैं।
तुलसी सिलावट ने इंदौर विश्वविद्यालय से MALLB तक शिक्षा प्राप्त की है।
उनके समर्थक उन्हें प्यार से तुलसी भैय्या पुकारते हैं।
सिलावट तीन बार इंदौर के सांवेर विधानसभा से विधायक रहे चुके हैं।
सबसे पहले 1985 - 1990 तक इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा से विधायक रहे।
उसके बाद 2008 में दूसरी बार विधायक बने राजेश सोनकर को हराकर
फिर वर्ष 2018 में तीसरी बार विधायक बने और कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने।
वह पूर्व में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और कई अन्य दायित्वों पर भी रह चुके हैं।
सिलवाट सिंधिया समर्थक सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मार्च में कांग्रेस पार्टी और मंत्री व विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
फिर सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद इन्होंने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली । आज शिवराज सिंह चौहान के मंत्री मंडल में शामिल हो गए।
सिलावट के साथ कई कांग्रेस विधायक और मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे कर बीजेपी की सदस्यता लें कि थी।
तुलसी सिलावट इंदौर और मालवा की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं। अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व भी करते है ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
thanks for your valuable suggestion.