>
12/4/20

लिटिल मिस इंडिया- 2019 की 1st Runner-up बनी सगोनी गांव की ताप्ती ठाकुर दांगी 

Bhopal। गांव की मिट्टी से निकलकर एक छोटी से उम्र में बड़ा नाम कमाना आसान नहीं होता है। वो भी मॉडलिंग की दुनिया में लेकिन ऐसा कारनामा किया हैं एक 15 साल की लड़की जिस पर आज उस पर उसके गांव को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व हैं।



Miss Tapti Thakur
With Miss Asia 
जी हां, हम बात कर रहे हैं समाज कि एक ऐसी ही बेटी कि जिसने दांगी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई हैं।हम बात कर रहे है, राजधानी भोपाल से कुछ ही दूर भोपाल जिले कि बैरसिया तहसील के छोटे से गांव सगोनी कलां निवासी श्री सूरज सिंह दांगी ठाकुर की 15 वर्षीय बेटी दांगी ताप्ती ठाकुर की। भोपाल के सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल पिपलानी भेल में अध्यनरत ताप्ती प्रतिभाशाली छात्रा होने के साथ - साथ एक अच्छी डांसर भी हैं । लेकिन उसका सपना कुछ अलग कर एक नई पहचान बनाने का था। जिससे उसके माता - पिता और परिवार ने भी बखूबी पहचाना और बेटी के सपने को साकार करने में जुट गए। बेटी करना चाहती हैं मॉडलिंग व आगे चलकर मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड बन देश व समाज का नाम रोशन करना है लक्ष्य।
लिटिल मिस इंडिया प्रथम रनर अप का अवॉर्ड लेते हुए

किसान व ग्रामीण परिवार में 17 जून 2005 को सूरज सिंह दांगी के घर जन्मी ताप्ती ने अपने लक्ष्य उड़ान भरना शुरू किया जिसे फंख उसके माता पिता ने दिया। शुरुआत में ही ताप्ती को सफलता मिलने लगी और एक छोटी आयु में उसने राजकीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल और ट्रॉफी डांसिंग में प्राप्त किए। लेकिन यही रुकने वाली नहीं थी ताप्ती, उम्र जरूर छोटी थी पर उड़ान बड़ी भरना चाहती थी।

दांगी प्रवाह के कार्यक्रम में शामिल होते हुए

ताप्ती ठाकुर ने "KIIT लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता -2019"  में भाग लिया । लिटिल मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 29 दिसंबर 2019 में हुआ था जहां ताप्ती ने मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता में जबरदस्त एंट्री करते हुए आगे बढ़ती गई और फाइनल में ताप्ती ठाकुर ने "KIIT लिटिल मिस इंडिया-2019" की 1st रनर अप रहते हुए "KIIT लिटिल मिस पीजेंट" का खिताब जीतने में सफलता प्राप्त करते हुए 1 लाख रुपए की ईनामी राशि अपने नाम की साथ ताप्ती को "मिस एक्टिव" का खिताब भी प्राप्त हुआ और पूरे प्रदेश सहित दांगी समाज को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर प्रदान किया।

आपको बता दे की इस प्रतियोगिता के लिए 26 राज्य की 13 से 16 वर्ष की लड़कियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के लिए  4 माह तक रीजनल ऑडिशन हुए थे। फाइनल में 26 प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमे मध्य प्रदेश से अकेली ताप्ती थी। प्रतियोगिता का लिटिल मिस इंडिया का खिताब रायपुर की गुनविन छाबड़ा ने जीता।

प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में मिस एशिया सुमन राव ने जब ताप्ती से पूछा तुम्हारी क्या इच्छा हैं ? ताप्ती ने जवाब दिया कि मैं चाहती हूं कि मेरी कोई इच्छा ही नहीं रहे और मै हमेशा खुश रहूं ।
इससे पहले भी ताप्ती को  "मिस भोपाल-2019" बनने का गौरव प्राप्त है और वर्तमान में भी ताप्ती "मिस भोपाल" हैं ।

यही नहीं ताप्ती योग में भी बेहद रुचि रखती हैं और इस में वह संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपने स्कूल का नेतृत्व भी कर चुकी हैं।

यह पूरे दांगी समाज के लिए ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के लिए गौरव कि बात हैं कि ग्रामीण और कृषि व्यवसाय से जुड़े परिवार की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रदेश का नेतृत्व किया।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for your valuable suggestion.

Feature Post

5 राजनेताओं की पत्नियां जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा खूबसूरत हैं!

ज्योतिरादित्य - प्रियदर्शनीराजे सिंधिया  Credits: theyouth.in ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना निर्वाचन क्षेत्र से संसद के ...