मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को चौथी बार मुख्यमंत्री शपथ गृहण की थी। जिसके 29 दिनों के बाद आज उन्होंने ने अपने मंत्री मंडल का गठन किया है। राज्यपाल लालजी टंडन ने पांच लोगों को आज दोपहर 12 बजे मंत्री पद की शपथ दिलाई।
1-1 ब्राम्हण - राजपूत, 1 आदिवासी, 1अनुसूचित जाति और 1 पिछड़े को मिला मंत्री पद
शिवराज के मंत्री मंडल में मात्र 5 लोगों को ही मंत्री बनाया गया है एक प्रकार से यह किचेन कैबिनेट का रूप हैं। कोरोना संकट के चलते छोटे से मंत्री मंडल का गठन किया गया।
मंत्री मंडल गठन में क्षेत्रीय और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और शिवराज सरकार में लंबे समय तक कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके डॉ नरोत्तम मिश्रा को फिर से मंत्री बनाया गया है।
2 स्वर्ण चेहरों को मिली शिवराज कैबिनेट में जगह
नरोत्तम मिश्रा बुंदेलखंड से आते है और बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। दतिया से 6 बार विधायक रहे मिश्रा ने कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने और बीजेपी की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं हरदा से कई बार के विधायक और शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रहे चुके कमल पटेल को इस बार मंत्री मंडल में जगह मिली हैं। पटेल पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
एक मात्र महिला मंत्री बनी मीना सिंह
पटेल और मिश्रा के अलावा एक मात्र महिला मंत्री के रूप में बीजेपी विधायक मीना सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। यह सबसे काम उम्र कि मंत्री हैं। साथ मीना सिंह को मंत्री बनाकर शिवराज ने आदिवासी वर्ग और विंध्य क्षेत्र को साधने का प्रयास किया है।
सिंधिया समर्थकों को भी मिली जगह
शिवराज के छोटे से कैबिनेट में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 2 सदस्यों को भी जगह दी गई है। इंदौर के सांवेर से आने वाले और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसी सिलावट को भी जगह मिली तो सागर कि सुरखी विधानसभा से विधायक रहे और कमलनाथ सरकार में राजस्व व परिवहन विभाग के मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत को भी मंत्री बनाया गया है ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
thanks for your valuable suggestion.