चाहिए।
आज हमें जरूरत हैं अपने निजी स्वार्थ को छोड़ समाज हित में ,बिना भेद भाव , बिना जलन कड़वाहट के सभी संस्थाओं ,को बिना मनभेद कर कार्य करने की। बगड़ी, मंच और मालाओं से आगे बढ़ते हुए समाज निर्माण में कार्य करने की। समाज किसी व्यक्ति कि नहीं हैं , उसमे कार्य करने का सब को अधिकार है ,यह हमारे भारत के लोकतंत्र ने हमें दिया लेकिन दुर्भाग्य हैं हमारी समाज का की हम मंच , माला और बगड़ी तक सीमित रह गए , हाथ पकड़ने की जगह टांग खींचने में ,अपने स्वार्थ के चलते समाज और संगठन को मजबूत करने की बजाय कमजोर कर दिया ।
लेकिन दांगी प्रवाह एकमात्र ऐसा मंच हैं जो समाज के हर वर्ग , हर संस्था , हर संगठन के साथ कार्य करने को तैयार हैं ,जो भी समाज हित में आगे आना चाहता है। उनके लिए दांगी प्रवाह का मंच हैं जो स्वागत के लिए तैयार हैं। हम समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के साथ युवाओं , महिलाओं और छात्र छात्राओं की भागीदारी पर विश्वास करते हैं।
सभी समाज के युवाओं को , सामाजिक बंधुओं और मातृशक्ति को उजालों के दीप पर्व दीवाली और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं सहित उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करता हूं…..
देवराज दांगी (सोनकच्छ,नरसिंहगढ़)
संपादक , दांगी प्रवाह
आज हमें जरूरत हैं अपने निजी स्वार्थ को छोड़ समाज हित में ,बिना भेद भाव , बिना जलन कड़वाहट के सभी संस्थाओं ,को बिना मनभेद कर कार्य करने की। बगड़ी, मंच और मालाओं से आगे बढ़ते हुए समाज निर्माण में कार्य करने की। समाज किसी व्यक्ति कि नहीं हैं , उसमे कार्य करने का सब को अधिकार है ,यह हमारे भारत के लोकतंत्र ने हमें दिया लेकिन दुर्भाग्य हैं हमारी समाज का की हम मंच , माला और बगड़ी तक सीमित रह गए , हाथ पकड़ने की जगह टांग खींचने में ,अपने स्वार्थ के चलते समाज और संगठन को मजबूत करने की बजाय कमजोर कर दिया ।
लेकिन दांगी प्रवाह एकमात्र ऐसा मंच हैं जो समाज के हर वर्ग , हर संस्था , हर संगठन के साथ कार्य करने को तैयार हैं ,जो भी समाज हित में आगे आना चाहता है। उनके लिए दांगी प्रवाह का मंच हैं जो स्वागत के लिए तैयार हैं। हम समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के साथ युवाओं , महिलाओं और छात्र छात्राओं की भागीदारी पर विश्वास करते हैं।
सभी समाज के युवाओं को , सामाजिक बंधुओं और मातृशक्ति को उजालों के दीप पर्व दीवाली और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं सहित उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करता हूं…..
देवराज दांगी (सोनकच्छ,नरसिंहगढ़)
संपादक , दांगी प्रवाह
Editor Dangi Pravah |
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
thanks for your valuable suggestion.