"चुनावी महाभारत"
चुनावी महाभारत बडी ही निराली हैं,
नेताओं के बीच जुबानी जंग चाली हैं।
कोई बोला मोदी हैं बहारी भैंकू इनकी बातों में न आना,
कोई बोला इन ने करी देश-धन की लुटाई अब इने सत्ता से भगाना।।
उत्तर से बोले मुलायम तो गरजी माया,
पूर्वोत्तर सें बोली ममता तो दक्षिण से कला।
अब जाग चूके राहूल बाबा बोले हम आपके बिठवा,
अब बहारी मोदी का नहीं अखिलेश का ध्यान रखना।
चुनावी महाभारत............................
कवि देवराज दांगी
909815828
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंBahut bahut abhar
जवाब देंहटाएं