>
26/11/22

इतिहास में आज दिन...आज की दिन बनकर तैयार हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा संविधान!


आज के दिन यानी 26 नवंबर 1949 को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान बनकर तैयार हुआ था, साथ आंशिक रूप से लागू भी हुआ था। आज के दिन संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए थे और भारत की जनता की ओर से आत्म अर्पित किया था।

वैसे हमारे संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था, जिसका निर्माण डॉ राजेंद्र प्रसाद (प्रथम राष्ट्रपति) की अध्यक्षता वाली संविधान सभा, अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित और नामांकित (राजे- रजवाड़े) सदस्यों ने किया था। 
संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे, जिनमें से 292 सदस्य ब्रिटिश भारत प्रांतों से निर्वाचित होकर आए थे, जबकि 04 सदस्य ब्रिटिश भारत के चीफ कमिश्नरी प्रांतों से आए थे वहीं 93 सदस्य देशी रियासतों से नामांकित हुए थे । 10 लाख संख्या पर एक सदस्य का निर्वाचन हुआ था।

संविधान निर्माण का रास्ता कैबिनेट प्लान से खुलता हैं हालांकि सबसे पहले सर एमएन राय ने संविधान सभा की मांग की थी, फिर गांधी जी ने भी। 

संविधान सभा में कुल 15 महिला सदस्य भी थी जिनमें एक मात्र मुस्लिम महिला सदस्य के रूप में बेगम अयाज रसूल शामिल थी। भारतीय संविधान की एक अति महत्वपूर्ण समिति  पांडु लेखन समिति या ड्राफ्टिंग कमेटी थी, जिसका नेतृत्व डॉ बीआर अंबेडकर ने किया था।

हालांकि भारत का संविधान 26 november 1949 को बनकर तैयार हो गया था और संविधान सभा ने मंजूरी भी दे दी थी लेकिन पूर्ण रूप से संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनने के साथ गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ ।

देवराज दांगी
(लेखक जर्नलिस्ट हैं साथ राजनीति विज्ञान के शिक्षक हैं)
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

thanks for your valuable suggestion.

Feature Post

5 राजनेताओं की पत्नियां जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा खूबसूरत हैं!

ज्योतिरादित्य - प्रियदर्शनीराजे सिंधिया  Credits: theyouth.in ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना निर्वाचन क्षेत्र से संसद के ...